Loha Garam Ba Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसरी लाल यादव (Khesari Lal yadav) एक के बाद एक गाना रिलीज कर रहे हा जो रोमांस से भरपूर है लेकिन इस बार वे एक्ट्रेस और मॉडल अकांक्षा पूरी (Akansha Puri) के साथ बॉलीवूड जैसा डांस कर रहे है जी हा दरअसल आज उनका एक गाना रिलीज़ हुआ ‘लोहा गरम’ जिसने आते दर्शको के बीच मे भौकाल मचा दिया हैं। लोग इस जोड़ी को शानदार और हिट बात रह रहे हैं।
Table of Contents
खेसरी लाल और अकांक्षा का न्यू गाना रिलीज
खेसरी लाल यादव और अकांक्षा पूरी की जोड़ी को अब भोजपुरी इंडस्ट्री मे खूब पसंद किया जा रहा है ये जोड़ी पिछ्ले कुह समय से सुर्खियों मे है ऐसे मे इनका एक गाना रिलीज हुआ जिसने आते ही लोगो के दिल जीत लिए है भोजपुरी सिनेमा का ये गाना रोमांस से भरपूर और बॉलीवुड आइटम नंबर जैसे दिखा रहा जिसमे अकांक्षा पूरी अपने अदाओं का जलवा बिखेर रही हैं। आइए जानते नए गाने के बारें मे।
लोहा गरम मे Khesari Lal yadav और Akansha Puri का रोमांटिक अंदाज
भोजपुरी गाने रोमांटिक दृश्य और खास के बोल के कारण लोगो के फेवरेट बने हुए है। ऐसा ही खेसरी लाल यादव का आज एक नया गाना रिलीज हुआ जो रिलीज होती सोशल मीडिया पर भौकाल काट रहा है गाने के बोल और एक्ट्रेस का डांस लोगो के सिर चढ़कर बोल रहा है जो थोड़ा बॉलीवुड आइटम सॉन्ग जैसे लग रहा है दरअसल Khesari Lal yadav और Akansha Puri ‘लोहा गरम’ गाना रिलीज हुआ जिसमे दोनों रोमांटिक डांस करते दिख रहे है।
एक्ट्रेस जहा खुले साथ ब्लू रंग के के घागरे के साथ हुस्न का परचम लहराह रही है तो वही एक्टर रोमांटिक मूड मे इनके साथ देते हुए दिख रहे है। जिसके सडांस स्टेप बॉलीवुड वाले दिख रहे है। पर बोल दर्शको का ध्यान खीच रहे है।
लोगो का रहा पसंद
‘लोहा गरम’ गाने SRK MUSIC यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है जिसमे कम ही समय 5 लाख के करीब व्युज हासिल कर लिए हैं। इस गाने को जनता की तरफ शानदार रिव्यू मिल रहे है एक यूजर ने इस गाने के कमेन्ट बॉक्स मे लिखा ‘वाह जलवा कायम रहे’ एक ने लिखा ‘जियो मेरे हिट मशीन’ फैंस इस गाने हिट बता रहे हैं।
रिश्ते फिल्म का गाना है लोहा गरम
जानकारी के लिए बता दे कि, ये गाना खेसरी लाल यादव की आगामी फिल्म ‘Rishtey’ (रिश्ते) फिल्म का हैं जिसमे खेसरी लाल यादव और खुसी कक्कड़ की शानदार आवाज सुनने को मिल रही है। इस गाने के लेरिक्स कृष्ण बेददी ने लिखे है जबकि संगीत भी उन्हों ने ही दिया हैं। साथ ही ‘लोहा गरम’ के कोरियग्राफर MK Gupta ‘Joy’ फ़िहलाल इस फिल्म को होली के मौके पर 14 मार्च को रिलीज किया जा रहा है जिसमे खेसरी लाल यादव के साथ रति पांडे, सम्राट चतुर्वेदी, अकांक्षा पूरी साथ ही अन्य कलाकार नजर आने वाले हैं।
ये लेख मनोरंजन और उदेश्य को ध्यान रखकर लिखा गया है इस गाने के राइट्स SRK MUSIC के पास सुरक्षित है जहा से आप अन्य जानकारी जूटा सकते हैं।
- Holi Song Pawan Singh: चिपक-चिपक के खेल रहे पवन सिंह होली, नए गाने ने मचाया धामल
- Jaat का टीजर रिलीज, दिखा अब तक का सबसे खतरनाक विलेन, सनी देओल से लेगा टक्कर
- अभिनेता सनी देओल की फिल्म ‘लाहौर 1947’ की रिलीज डेट साई सामने
- Chhaava Box Office Collection Day 26: छावा ताबड़ तोड़ कमाई जा रही, आज फिर मचा रही धमाल