Pawan Singh Viral Song: पवन सिंह (Pawan Song) भोजपुरी सिनेमा के ऐसे एक्टर है अपने फैंस के लिए हर हफ्ते बाद सॉन्ग लाते रहते है हालांकि इस बार ‘कमर दबादी’ म्यूजिक एल्बम के बाद जिसे रिलीज हुए लगभग 20 दिन से ज्यादा हो चुके है लेकिन अभी तक उनका लेटेस्ट सॉन्ग रिलीज नहीं हुआ लेकिन इस मौके पर हम आपके लिए एक ऐसा सॉन्ग लेकर आए है जो लोगो इस समय मनोरंजन करा रहा है हालांकि इस रिलीज हुए तीन साल से ज्यादा का समय हो चुका है मगर इस समय अपने बोल और एक्ट्रेस की डांस परफॉरमेंस की बजह से दर्शको को एंटरटेन कर रहा है।
जबरदस्त लिरिक्स और शानदार म्यूजिक डायरेक्शन
तीन साल पुराना ये गाना जो अपनी दमदार लिरिक्स और जबरदस्त म्यूजिक चलते लोगो को एंटरटेन करा रहा है जिसका टाइटल ‘धन धुआं हो जाई’ जो इस समय कहर कहर ढाए हुए जिसकी बजह अरुण बिहारी द्वारा लिखे गए बोल जो दर्शको को काफी पसंद आ रहे है तो वही प्रियांशु सिंह का संगीत जो इस समय शादी बिवाह मे लोगो को झूमने पर मजबूर कर रहा है।
पवन सिंह और एक्ट्रेस की लाजवाब कैमिस्ट्री
पवन सिंह का म्यूजिक एल्बम ‘धन धुआं हो जाई’ जो एक रोमांटिक सॉन्ग जिसमे एक्ट्रेस अपने अदाओं का जलबा बिखेर रही है रोमांटिक छवि के साथ निर्माता द्वारा पेश क्या गया ये सॉन्ग जिसमे एक्ट्रेस को बोल्ड अवतार मे दिखाया गया है। जिनकी गाने मे डांस परफॉरर्मेंस लोगो के दिल जीत रही है। जिसका श्रेय इसका कोरियोग्राफर रितिक आरा को भी जाता है। साथ ही ‘धन धुआं हो जाई’ सॉन्ग मे रवि पंडित का डायरेक्शन जिसमे इन दोनो की बीच गज़ब का तालमेल दिखाया है।
Video Credit: Shubh Labh Films
गाने मे क्या है
गाने की बात करे तो, ये सॉन्ग पवन सिंह और अंजली राज की आवाज मे है जिसमे पवन सिंह सरपंच वाले अंदाज मे दिख रहे है जहा सोफा पर बैठे हुए हुक्का पीता हुए रोमांटिक डांस का मजा लेते हुए नजर आ रहे है। जिनके सामने एक्ट्रेस रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस मे सोशल मीडिया पर कहर ढा रही है। गाना मे दिखाया गया है कि, कैसे पवन सिंह हाथ मे बंदूक लेकर एक्ट्रेस को पैसे दिखाते है जिनका गुंडा स्टाइल उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। जो तेजी से व्युज भी बटोर रहा है।
‘धन धुआं हो जाई’ सॉन्ग देखा गया करोड़ो बार
बता दे कि, ये जबरदस्त सॉन्ग जो आपको भी एंटरटेन करेंगे जिसे आप Shubh Labh Films यूट्यूब चैनल पर देख सकते है। जो यूट्यूब पर हिट हो चुका जी हा पवन सिंह का ‘धन धुआं हो जाई’ सॉन्ग को अब तक लोगो द्वारा 6 करोड़ो से ज्यादा बार देखा जा चुका है। जिस पर इंस्टाग्राम कि रील भी खूब बन रही है।
ये भी पढ़े…