Jaat Ott Platform: सनी देओल (Sunny Deol) की बिग बजट फिल्म जाट लोगो के दिल जीतने मे कामयाब रही है। खास कर देशी ऑडीयंस इस मास फिल्म का सिनेमाघरों लुत्फ उठा रही है। जिसके मुताबिक इसने शानदार कमाई की है। जहा कुछ लोग जाट का अनुभव लेने के लिए थिएटर के रुख कर रहे है तो वही कुछ दर्शक जाट को अपने घर पर छोटी स्क्रीन पर देखने के लिए काफी बेसब्री से इंतेजार है। दरअसल इस एक्शन थ्रिलर फिल्म की डिजिटल डेब्यूकी रिपोर्ट आ चुकी है। आइए जानते है जाट को किस ओटीटी पर स्ट्रीम किया जा रहा है और साथ ही इसे आप अपने मोबाइल स्क्रीन पर कब से देख सकते है।
Table of Contents
Jaat Ott Platform
मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी जाट जिसको लेकर ऑडीयंस काफी क्रेज़ी नजर आ रही थी। दर्शको के बीच मे जाट ने शानदार हाइप बना रखी है। ऐसे मे जब रिलेज हुए तो, इसने अपनी रोमांचक कहानी और सनी देओल की परफॉरमेंस से इस फिल्म ने लोगो जीत लिए है साथ ही दीपक हुड्डा जिन्हों ने फिल्म जबरदस्त काम किया है यही कारण कि, जाट बेहतर कमाई के साथ सिनेमाघरों दर्शको को खीचने मे कामयब हो रही है।
जहा दर्शक थिएटर मे फिल्म का मजा लेते हुए दिख रहे है लेकिन कुछ ऑडीयंस इस मनोरंजक फिल्म का लुत्फ सिनेमाघरों मे नहीं बल्कि अपने घर पर मोबाइल स्क्रीन पर उठाने चाहते है। दरअसल जाट की ओटीटी प्लेटफॉर्म की डीटील्स सामने आई है।
Jatt Movie कहा देखे?

थिएटर मे रिलीज होने के बाद लोग जाट की ओटीटी पर प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए काफी उत्सुक है। ऐसे मे इसकी डिजिटल डेब्यू की जानकारी सामने है। जी हा रिपोर्ट के के मुताबिक इसके डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स के पास है ऐसे मे जाट को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएंगा।
जाट कब से होंगी स्ट्रीम
रिलीज की बात करे तो, जाट की अभी ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन हर फिल्में 50 या 60 दिन बिताने के बाद ओटीटी पर दस्तक देती है ऐसे मे जाट को भी 10 अप्रैल से 8 हफ्ते के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएंगा, ऐसे मे दर्शको को अब से लगभग 2 महीनो इंतेजार करना पड़ेंगा।
जाट ने पहले दिन की इतनी कमाई
100 करोड़ से बनी जाट को लोगो की तरफ से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। जो दिखाता है ये सिनेमाघरों मे लंबी चलने वाली है ऐसे मे भले ही ये 10 करोड़ का आडंका पार नहीं कर सकी लेकिन आने वाले दिनों जाट की कमाई इजाफा होने वाला है फ़िहलाल इसके पहले दिन की 9,62 करोड़ की रही है जिसकी जानकारी फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने दी है।
आपको बताते चले जाट साउथ फिल्म मेकर्स द्वारा निर्मित है जिसे गोपीचन्द मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है। जिसमे सनी के अलाबा विनीत कुमार सिंह और रणदीप हुड्डा नजर आए है। जिन्हों ने खलनायक की भूमिका निभाई है।
ये भी पढ़े…