Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection Day 20: वरुण-जाह्नवी की फिल्म ने बजट को किया पार जानिए टोटल कमाई

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection Day 20: वरुण धवन की फिल्म अब अपने बजट से अधिक कमा चुकी है। किन्तु दिवाली को लेकर जो उम्मीदें लगाई जा रही थी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के कलेक्शन में उछाल की बजह गिरावट आई है। जो अच्छे संकेत है नहीं वर्किंग डेज आते ही कमाई तेजी से नीचे जा सकती है। जो कल भी देखने को मिली है। लेकिन क्या आज कमाई में ग्रोथ आ रही है चलिए जानते है Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Day 20 Collection कितना हो चुका है।

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari- आंकड़े 60 करोड़ के करीब पहुंचे

धर्मा प्रोडक्शन की और से निर्मित की गई ‘SSKTK’ जिसकी रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा कहानी को मिश्रित रिव्यू मिले थे। साथ ही इसकी टक्कर कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ से थी। ऐसे में बड़े क्लैश के कारण ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में एंट्री नहीं ले सकी, किन्तु धीरे-धीरे फिल्म ने साधारण प्रदर्शन किया है जिससे आंकड़े भारत से लगभग 60 करोड़ को टच कर चुके है।

टोटल कमाई हो चुकी इतनी

कल मंडे को दिवाली थी। जहा इसका फायदा की जगह नुकसान हुआ दरअसल 5वें वीकेंड में जहा इसने रोजाना 1 करोड़ से अधिक बिजनेस किया है। किन्तु कल सेकनिल्क के अनुसार 19वें दिन सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी महज 75 लाख पर सिमटी है। ऐसे में इस वीकेंड और चारों हफ्तों को टोटल कमाई भारत से नेट SSKTK की 19 दिनों की 59.3 करोड़ की हो चुकी है।

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection Day 20

(इमेज श्रेय: इंस्टा)

आज 20वां दिन इस दौरान इस फिल्म के सामने ‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ जैसी दो बड़ी फिल्मों का आगाज हो चुका है। जिससे आज हॉलिडे के बावजूद भी वरुण-जाह्नवी कपूर की फिल्म संघर्ष कर रही है। कमजोर ऑक्यूपेंशी के कारण सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी 20वें दिन 30 लाख की कमाई की है।

ये भी पढ़े… Thamma Box Office Collection Day 1: थामा बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की तगड़ी कमाई, जानिए फर्स्ट डे कलेक्शन

बजट को किया किया पार

बजट (80 करोड़) से वरुण-जाह्नवी की फिल्म अधिक कमाई कर चुकी है। हालांकि भारत से भले ही ये लागत रिकवर नहीं कर पा रही। किन्तु ओवरसीज कमाई के कारण सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी अपने लागत को वसूल कर चुकी है

  • वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 93.5 करोड़

यहाँ देखें डे वाइज़ कलेक्शन

वीक 141 करोड़ रुपये
डे 92.25 करोड़ रुपये
डे 103.5 करोड़ रुपये
डे 113.5 करोड़ रुपये
डे 121.25 करोड़ रुपये
डे 131.5 करोड़ रुपये
डे 141 करोड़ रुपये
डे 151 करोड़ रुपये
डे 161 करोड़ रुपये
डे 171.15 करोड़ रुपये
डे 181.25 करोड़ रुपये
डे 190.8 करोड़ रुपये
डे 200.3 करोड़ रुपये
टोटल कमाई59.6 करोड़

Note: ध्यान दे लेख में SSKTK के कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment