Thamma Review in Hindi: दिवाली पर सभी की नजरें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म पर टिकी हुई है। जिसका इंतेजार इसलिए भी किए जा रहा है इसमे मैडॉक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पिछली फिल्मों की झलक देखने को मिलेगी। ऐसे में कल रिलीज हो रही थामा का क्रेज दर्शकों के बीच में एडवांस बुकिंग के माध्यम से देखा जा सकता है। लेकिन सिनेमाघरों की रिलीज से पहले फायनली फर्स्ट रिव्यू आ चुका है चलिए जानते है Thamma First Review कैसा रहा है।
Thamma Review in Hindi
इस समय दर्शकों के बीच में मैडॉक फिल्म्स की थामा ने जबरदस्त माहौल बना रखा है। ट्रेलर को मिला रिस्पांस और एडवांस बुकिंग से दर्शकों को उत्सुकता को देखकर साफ पता चलता है कि,इस दिवाली पर आयुष्मान खुराना की फिल्म कमाल करने वाली है। जिसमे हॉरर कॉमेडी के साथ पौराणिक कहानी का दिलचप्स अंदाज जो इसे दिवाली पर बम्पर ओपनिंग दिलाने में कामयाब हो सकता है। दरअसल रिव्यू सामने आ चुके है। जहा थामा को क्रिटिक का साथ मिलता नजर आ रहा है आइए जानते है
Thamma First Review- कैसा रहा
दरअसल क्रिटिक कुलदीप गढ़वी की और से थामा का रिव्यू सामने आ चुका है। जिन्होंने न केवल फिल्म की कई पहलू में तारीफ की बल्कि जबरदस्त रेटिंग भी दी है। उन्होंने थामा का मजेदार कॉन्सेप्ट और कहानी की प्रशंसा करते हुए फिल्म के क्लाइमेक्स को खूससूरत बताया है। जिसमे कॉमेडी और इसकी पौराणिक कहानी दर्शकों को बांधे रखेगी, जो दर्शकों को भावात्मक जुड़ाब का महसूस कराएगी,
उन्होंने फिल्म को दृश्यात्मक रूप से भी बेहतरीन और दिल छू लेने वाली स्टोरी बताया है। अभिनय के साथ आदित्य सरपोतदार के डायरेक्शन की प्रशंसा की है। ऐसे में सभी पहलू को सकारात्मक बताते हुए उन्होंने थामा को 5 में से 4 स्टार दिए है।
इनके अलाबा फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श की और से भी थामा को लेकर रिव्यू आ चुका है। इन्होंने ने भी 5 से 4 स्टार देकर फिल्म की काफी तारीफ की है…
पहले दिन कर रही तगड़ी कमाई
दरअसल दिवाली पर इस फिल्म का बोलबाला लव रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ से अधिक है। एडवांस में जो इसने प्रदर्शन किया है। उससे ओपनिंग डे को लेकर उम्मीदें और बढ़ चुकी है। एडवांस बुकिंग में तेजी से हो रही टिकट बिक्री के कारण विशेषज्ञों का मानना है थामा पहले दिन की शुरुआत 20 करोड़ से अधिक कमाई से कर सकती है। हालांकि कल छुट्टी का दिन है जिससे कलेक्शन 30 करोड़ तक भी पहुँच सकते है।
ये भी पढ़े… Gabru Movie Release Date: सनी देओल ने जन्मदिन के मौके पर किया ‘गबरू’ फिल्म का ऐलान, जानिए रिलीज डेट
इतनी हो चुकी एडवांस बुकिंग
बता दे कि, 17 अक्टूबर से एडवांस बुकिंग के द्वार खोले गए थे। ऐसे में कल ये फिल्म सिनेमाघरों में लगने वाली है परंतु उससे पहले ही इसने डबल डिजिट को पार कर लिया है। दरआल सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार थामा की टिकट्स तेजी से सोल्ड हो रही है। सुबह 8 बजे तक इसने 80 हजार टिकट बेच दिए है। जिससे ब्लॉक सीट से कमाई 10 करोड़ की हो चुकी है।
2D में थामा के सर्वाधिक टिकट सोल्ड हुए है इस फॉर्मेट से इसने टोटल 6009 टिकट बेचे है जबकि तेलुगु से 1 हजार 500 IMAX से 1200 तो वही 4DX से 311 टिकट।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
