खूब रोई वायरल गर्ल Monalisa? आंखो मे दिखे बहते हुए आंसू

Monalisa Viral Video: वायरल गर्ल मोनालिसा (Monalisa) जिनका एक वीडियो सामने आए है जिसने हर किसी को चौका दिया है दरअसल वायरल गर्ल रोते हुए दिख रही है उनकी आंखे मे आँसू साफ नजर आ रहे है ये कोई फेक वीडियो नहीं बल्कि खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। आइए जानते मामला क्या हैं।

मोनालिसा का रोते हुए वीडियो वायरल

2025 की 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ मेला ने खूब सुर्खिया बटोरी है। नेता से लेकर अभिनेता तक कई बड़ी सेलिब्रेटी ने इस महाकुंभ मे डुबकी लगाई है। जिसके कारण बॉलीवुड एक्टर्स भी खूब चर्चा मे रहे है लेकिन सबसे खास इस महाकुंभ मे वायरल हुई मोनालिसा है जिसने पूरे भारत को अपने खूबसूरती की जाल मे फसाया है। इस मेले वे इस कदर वायरल हुई कि, आज के समय उनकी फैन फॉलोइंग लाखो मे है।

हर दिन उनके चाहने वाले बढ़ते जा रहे है। देश मे उनकी लोकप्रियता इस बात से लगा सकते है जब भी उनका कोई वीडियो आता है तो, वे सुर्ख़ियो मे आ जाती है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जो हैरान के लिए काफी है। दरअसल मोनालिसा एक तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वे रोते हुए दिख रही है।

आखिर कोई रोई मोनालिसा

मोनालिसा अब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है मगर एक वीडियो मे वे रोती हुई दिख रही है। उनकी आंखों मे आंसू साफ दिख रहे है। जिससे उनके चाहने वाले भी काफी दुखी है। ये कोई फेक या एआई जेनेरेट वीडियो नहीं है बल्कि खुद मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। आप देख सकते है वायरल गर्ल सफ़ेद ड्रेस मे नजर आ रही है। वीडियो मे उन्हें रोते हुए देखा जा सकता हैं। लेकिन आपको बता ये उनके रियल आंसू नहीं है जी हा दरअसल वे अपनी आने वाली फिल्म के लिए एक्टिंग सीख रही है।

जिसके कारण वे रोने का नाटक कर रही है उन्हों ने पोस्ट के जरिए बताया है कि, वे अभी एक्टिंग सीख रही है। फ़िहलाल उनके ये विडियो वायरल हो चुका है। इस वीडियो पर काफी कमेन्ट आ रहे हैं।

मिल चुकी है फिल्म

बता दे कि, मोनालिसा महाकुंभ मे वायरल होने के कुछ दिनों बाद ही उन्हें फिल्म मिल चुकी थी। बॉलीवुड डायरेक्टर खुद जाकर उन्हें अपनी फिल्म के लिए साइन किया था। ऐसे मे पिछले कई दिनों ये वायरल गर्ल मुंबई मे आकर एक्टिंग सीख रही हैं। फिल्म मे उनका किरदार काफी अहम होने वाला है इस फिल्म का टाइटल ‘डायरी ऑफ मणिपुर’ है जिसमे अनुपम खैर भी हैं। ऐसे मे देखना होंगा, जिस तरह उन्हों ने अपनी खूबसूरती से लोगो को अपनी और आकर्षित किया है क्या वे अपनी एक्टिंग से लोगो के दिलो मे जगह बना पाएंगी या नहीं, देखना दिलचप्स होंगा।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment