Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 2: पहले दिन 10 फिल्मों को पछाड़ा एक दीवाने की दीवानियत ने, जानिए दूसरे दिन की कमाई

Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 2: एक दीवाने की दीवानियत का जादू दर्शकों पर खूब चलता नजर आ रहा है। पहले दिन जबरदस्त कमाई के चलते ये फिल्म न केवल हर्षवर्द्धन राणे के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग बनी बल्कि इसने भी थमा की तरह कई फिल्मों को पहले दिन धूल चटाई है। जिसमे 10 बड़ी फिल्में शामिल है। ऐसे में मजबूत शुरुआत करने वाली दूसरे दिन भी थामा के सामने इसकी मजबूत पकड़ देखने को मिल रही है चलिए जानते है Ek Deewane Ki Deewaniyat Day 2 Collection की रिपोर्ट

Ek Deewane Ki Deewaniyat- पहले दिन हुई अच्छी शुरुआत

हर्षवर्द्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर रोमांटिक लव स्टोरी को शुरुआत में यंग ऑडीयंस का साथ मिलता नजर आ रहा है। फिल्म की इमोशनल कहानी जिसमे एक दिवाने का जुनून को मिलाप जावेरी ने बेहतर अंदाज में दिखाया है। जिसमे हर्षवर्द्धन और सोनम की जोड़ी लोगों को पसंद भी आई है खास कर युवओं को ये फिल्म ज्यादा आकर्षित कर रही है। जिससे पहले दिन के पश्चात दूसरे दिन भी EDKD फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर दमदार पकड़ है।

पहले दिन कमाए इतने कमाए करोड़

थामा के साथ इसने पहले दिन तगड़ी कमाई की है। हालांकि इस क्लैश में ये लव रोमांटिक फिल्म आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की मूवी से जीत नहीं सकी इसके कलेक्शन थामा से कम आए है। सेकनिल्क के अनुसार जहा थामा ने 20 करोड़ जबकि एक दीवाने की दिवानियत 9 करोड़ की कमाई कर सकी है ये ओपनिंग डे के अच्छे आंकड़े है।

ये भी पढ़े… Thamma Box Office Collection Day 1: थामा बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की तगड़ी कमाई, जानिए फर्स्ट डे कलेक्शन

Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 2

आज भी सिनेमा प्रेमियो की भीड़ इसलिए भी क्योकि गोवर्धन पूजा के कारण छुट्टी का दिन भी है। जिससे पहले दिन की तरह EDKD के दूसरे दिन के कलेक्शन में भी ज़ोर नजर आ रहा है। ऑक्यूपेंशी को देखते हुए 7 से 8 करोड़ को टच करने वाली है। एक दीवाने की दीवानियत ने आज टोटल दूसरे दिन 7.75 करोड़ की कमाई की है।

DayIndian Net Collection
Day 19 करोड़ रुपये
Day 27.75 करोड़ रुपये
टोटल कमाई16.75 करोड़ रुपये

हर्षवर्द्धन राणे ने बनाया रिकॉर्ड

दरअसल हर्षवर्द्धन राणे की फिल्म ने उनकी सभी फिल्मों को पीछे कर दिया है। इसने 2024 में रिलीज हुई उनकी सावी के 1.6 करोड़ और उनके करियर की हिट फिल्म सनम तेरी कसम के कलेक्शन (4.5 करोड़) को पीछे कर दिया है।

ये भी पढ़े… Thamma Movie Budget (Thama Movie Budget): निर्माता ने थामा के लिए खोला खजाना, जानिए फिल्म का खर्चा

पहले दिन इन 10 फिल्मों को पछाड़ा

बता दे कि, हर्षवर्द्धन राणे की फिल्म ने केवल उनकी ही नहीं बल्कि कई फिल्मों को पछाड़ा है। जिसमे अजय देवगन की फिल्म भी है।

हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों के नेट ओपनिंग डे कलेक्शन

  • सन ऑफ सरदार 2: 7.25 करोड़
  • परम सुंदरी: 7.25 करोड़
  • मेट्रो इन दिनों 3.5 करोड़
  • द बंगाल फाइल्स: 1.75 करोड़
  • सितारे जमीन: 107 करोड़
  • भूल चूक माफ 7 करोड़
  • आंखो की गुस्ताखियां: 0.3 करोड़
  • केसरी 2 7.75 करोड़
  • माँ 4.65 करोड़
  • धडक 2: 3.5 करोड़
  • हीर एक्स प्रेस: 0.5 करोड़

Note: सेकनिल्क के मुताबिक ‘एक दीवाने की दिवानियत’ के 2 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment