Jaat Box Office Collection Day 7: जाट जो अपने वर्किंग डे मे सफल रही है जी हा फिल्म ने अपने कार्य दिवस पर जबरदस्त कमाई की है। जहा ज्यादातर फिल्मों के कलेक्शन अपने पहले वर्किंग डे पर एक बड़ा ड्रॉप देखने को मिलता है लेकिन जाट की कमाई मे बहुत कम गिरावट देखी गई, और आज भी 7 वे दिन यही कारनामा करने वाली है। जो संकेत देता है कि, सनी देओल की जाट अपनी लाइफटाइम मे एक शानदार कलेक्शन करने की और अग्रसर है।
दरअसल जाट जिसे 10 अप्रैल को ग्रैंड रिलीज किया गया था रिलीज से पहले ही इसकी काफी तगड़ी हाइप बनी हुई थी ऐसे मे जब रिलीज हुई तो पहले ही दिन से इस फिल्म के प्रति दर्शको का क्रेज जमीनी स्तर पर देखा गया था जिसने गदर 2 की याद दिला दी थी। लेकिन कमाई गदर 2 जैसी नहीं रही ऐसे मे अब इसे रिलीज हुए 6 दिन हो चुके और आज जाट का पहले हफ्ता का 7 वां दिन है। जिसकी लाइव कलेक्शन की रिपोर्ट हम नीचे बताने वाले है साथ इसकी टोटल कमाई आइए जानते है Jaat Day 7 Collection कितना कर सकती है।
Table of Contents
Jaat Box Office Collection
सनी देओल की फिल्म जाट जो इस साल की वन ऑफ द मोस्ट अवेटेड फिल्मों मे से एक थी। जिसका इंतेजार फैंस काफी बेसब्री से कर रहे थे। कुछ इस लिए भी क्योकि ये फिल्म साउथ के बड़े प्रोडक्शन हाउस माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बन रही थी इससे पहले ये प्रोडक्शन हाउस पुष्पा 2 जैस ब्लॉकबस्टर फिल्म का निर्माण कर चुका है। ऐसे मे दर्शक जाट के लिए और ज्यादा एक्साइटेड हो गए थे। जिससे रिलीज से पहल ही इसका बज काफी ज्यादा था। ऐसे मे जब जाट बड़े स्तर पर 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी लोगो का उत्साह देखने लायक था। जो बता रहा था कि, ये फिल्म पैसा वसूल और मास एंटरटेनर फिल्म है।
जी हा दरअसल जाट को सिनेमा प्रेमियों ने शानदार रिव्यूज दिए है। जनता ने सनी देओल की एक्शन परफॉरमेंस की तारीफ की खास कर उनकी एनर्जी जो दर्शको को पुरानी फिल्मों की याद दिला रहा है। इनके अलाबा दर्शको ने रणदीप हुड्डा और कहानी को बेहतर तरह से बुनने वाले गोपीचन्द मलिनेनी की जिन्हों ने सनी देओल को पावरफुल अवतार के साथ बड़ी स्क्रीन पर पेश किया है। जिनकी एंट्री पर सिनेमाघरों मे बैठे दर्शक सीटीयां और ताली बजाते नजर आए है। फ़िहलाल कुल मिलाकर जाट दर्शको के लिए एंटरटेनर फिल्म निकली है जिसमे एक्शन के साथ मसालेदार कहानी है जो आपको थिएटर मे बांधे रखेंगी।
जाट का वर्किंग डे निकला सफल
सनी देओल की जाट जिसका क्रेज हमे प्रोमोशन के दौरान खूब देखने को मिल रहा है। साथ ही जाट समुदाय भी इस फिल्म को खूब सपोर्ट करते दिख रही है। ऐसे मे अब उनका सपोर्ट इसकी कमाई मे साफ दिख रहा है। दरअसल जाट ने भले ही 6 दिनों मे सामान्य कमाई की हो लेकिन कल इसने संकेत दिया कि, फिल्म वाकई बॉक्स ऑफिस पर लंबी चलने वाली है।
जी हा कल जाट के वर्किंग डेज शुरू हुए थे जहा इसे जनता की तरफ से जबरदस्त रिस्पांस मिला है। जहा ज्यादातर फिल्में पहले कार्य दिवस पर एक बड़ी गिरवट देखने को मिलती है लेकिन जाट ने वर्किंग डे पर बेहतर कलेक्शन किया दरअसल इसने छुट्टी के दिन 14 अप्रैल को छठे दिन 7.25 करोड़ का कारोबार किया था लेकिन कल नॉन हॉलिडे पर 6 करोड़ रुपये जो एक तरह बेहतरीन कमाई है।
जाट हुई 50 करोड़ के पार
टोटल कमाई पर नजर डाले तो, तगड़ी हाइप के चलते जाट ने ओपनिंग डे पर सिंगल डिजिट मे 9.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया उसके बाद जाट ने अपने 4 दिनों के फर्स्ट वीकेंड मे 40.25 करोड़ रुपये की कमाई तो वही 5 वे दिन मंडे को अंबेडकर जयंती पर 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और कल छठे दिन 6 करोड़ की कमाई की जिससे 6 दिनों से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर Jaat Movie Collection नेट मे 50 करोड़ को पार करके 53.50 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
Jaat Box Office Collection Day 7
तो वही आज की बात करें तो, आज जाट के लिए पहले हफ्ते का 7 वां दिन यानि आज भी इसके लिए कार्य दिवस जिसकी बजह से जाट के जो शुरुआती जो आंकड़े सामने आ रहे है वो छटे दिन जैसे है। जी हा आज भी जाट अपने 7 वे दिन 5 करोड़ करोड़ को पार कारती दिख रही है। जो बॉक्स ऑफिस पर एक तरह से अच्छा प्रदर्शन है। क्योकि अभी काम काज वाले दिन है चल रहे और यहा से 5 करोड़ से ऊपर की कमाई करना जाट के लिए पॉज़िटिव साइन हैं फ़िहलाल सेकनिल्क के मुताबिक लाइव रिपोर्ट के अनुसार 10 बजे तक जाट ने 8 वे दिन आज 3.81 करोड़ की कमाई कर ली है।
ये भी पढ़े… सनी देओल का आया फिर राज, जाट 2 की हुई घोषणा, जाने कब होंगी रिलीज

Jaat Box Office Collection Day Wise
Day | Indian Net Collection |
Day 1 | 9.5 करोड़ रुपये |
Day 2 | 7 करोड़ रुपये |
Day 3 | 9.75 करोड़ रुपये |
Day 4 | 14 करोड़ रुपये |
Day 5 | 7.25 करोड़ रुपये |
Day 6 | 6 करोड़ रुपये |
Day 7 | 4 करोड़ रुपये |
टोटल कमाई | 57.50 करोड़ रुपये |
ये भी पढ़े…जाट की आज 8 वे दिन धमाकेदार शुरुआत, कर रही रिकॉर्ड कमाई
Jaat Box Office Collection Day 7 Worldwide
ओवरसीज कमाई की बात करें तो, ये ओवरसीज मे 10 करोड़ से नीचे है। ऐसे मे ये फिल्म दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ को पार नहीं कर स्काई है सेकनिल्क के अनुसार जाट की वर्ल्डवाइड कमाई 70 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। आज 7 वे दिन जाट वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ये 70 करोड़ को पार लेगी।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन | 71.25 करोड़ रुपये |
जानकारी के लिए बता दे, जाट का बजट 100 करोड़ है ऐसे मे इसे हिट होने के लिए पहले अपना बजट रिकवर करना होंगा, फ़िहलाल देखना होंगा केसरी 2 के रिलीज होने पर इसका प्रदर्शन कैसा रहेंगा।
Disclaimer: बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार जो भिन्न हो सकते है। हम इन आंकड़े की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करते। इसमे बदलाव हो सकते है
ये भी पढ़े…