Jaat Box Office Collection Day 8: 10 अप्रैल को रिलीज हुई सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म जाट जिसे साउथ अंदाज मे बनाया गया है जो इस समय नॉर्थ ऑडीयंस को खूब भा रही है। जी हा जाट जिसे ने केवल जनता पसंद कर रही बल्कि, कमाई भी ताबड़ तोड़ कर रही हैं हालांकि जाट इस समय सिनेमाघरों मे अपने वर्किंग डेज मे ऐसे भले ही ये कम कमाई के साथ आगे बढ़ रही हो लेकिन ये बात तय है कि, जाट को जिस तरह का रिस्पांस मिला रहा है ये लाइफटाइम मे तगड़ी कमाई करने वाली है।
बता दे कि, कल जाट का 7 वां दिन था ऐसे मे जो आंकड़े निकलकर आए है वो आने वीकेंड से अच्छी कमाई करने का संकेत दे रहा है। फ़िहलाल आज जाट का 8 वां और जिसे तरह से ये आज भी अपने कार्य दिवस पर बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कर रही है। वो एक ठीक-ठाक आइए जानते है Jaat Day 8 Collection कितना कर रही हैं।
Table of Contents
Jaat Box Office Collection
सनी देओल और रणदीप हुड्डा की मास एंटरटेनर फिल्म जाट जिसे दर्शको को खूब सपोर्ट मिल रहा है। पहले दिन से लेकर अब तक जो दर्शको का जो हुजूम देखने को मिला वो काबिले तारीफ है। जो दिखाता है कि, सनी देओल कि, इस फिल्म को लेकर लोगो कितने एक्साइटेड थे। जिसने दर्शको के बीच मे अपनी खूब वाहवाही लूटी है जिसके चलते इसकी कमाई भी जबरदस्त रही है। दरअसल कल जाट का सात वां दिन (बुधवार) था जो एक कार्य दिवस माना जाता है। जिसके आंकड़े सामने आए है। वो भले ही 5 करोड़ के नहीं है लेकिन फिर भी बेहतर कमाई कही जा सकती है।
जी हा जाट जिसने पहले दिन 9.5 करोड़ की ओपनिंग ली थी जो सनी देओल एक करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग रही इससे पहले गदर 2 ने भारत से नेट 40 करोड़ के आंकड़े को पार किया था। जो उनकी करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी। जिसके बाद जाट अब जाट दूसरे नंबर पर आ चुकी है। जिसने अपने सेकंड डे पर 7 करोड़ की कमाई की जिसमे गिरावट देखी गई तो वही वीकेंड और मंडे मी छुट्टी के बाद जाट ने अपना कदम वर्किंग डे मे रखा है।
जिसने उम्मीदों से अधिक कारोबार किया है जी हा कहा जा रहा था कि, जाट की कमाई मे अपने पहले वर्किंग डे मे एक बड़ा ड्रॉप देखने को मिलेंगे लेकिन दर्शको के जबरदस्त सपोर्ट के कारण जाट ने छठे दिन नॉन हॉलिडे पर 6 करोड़ रुपये की एक बेहतर कमाई की है। जिससे संकेत मिल चुके थे की जाट लंब रेस का घोडा है।
कल की कमाई
ऐसे मे कल जाट का सात वां दिन था जिसकी कमाई ज्यादा नहीं रही है लेकिन फिर भी जाट ने 7 वे दिन 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन अपने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर किया जिससे सनी की जाट ने सात दिनों मे टोटल कमाई 57 करोड़ रुपये की कर ली है।
Jaat Box Office Collection Day 8
आज साउथ स्टाइल के साथ पेश की गई सनी देओल और रणदीप हुड्डा की जाट का पहले हफ्ते का लास्ट दिन चल रहा है ऐसे मे आज भी जाट को देखने के लिए सिनेमा प्रेमियों की टोली देखने को मिल रही है। खास उनके फैंस जो इस फिल्म को सिनेमाघरों मे फुल इंजॉय कर रहे है। जिससे अब बेहतर कमाई की उम्मीदें लग रही है आज अनुमानित तौर जाट आठ वे दिन गुरुवार के दिन 4 या 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर रही। हालांकि सेकनिल्क के मुताबिक 10 बजे तक जाट ने आज आठ वे दिन 4 करोड़ की कमाई कर ली हैं।

जाट का डे वाइज़ कलेक्शन
Day | Indian Net Collection |
Day 1 | 9.5 करोड़ रुपये |
Day 2 | 7 करोड़ रुपये |
Day 3 | 9,75 करोड़ रुपये |
Day 4 | 14 करोड़ रुपये |
Day 5 | 7.25 करोड़ रुपये |
Day 6 | 6 करोड़ रुपये |
Day 7 | 4 करोड़ रुपये |
Day 8 | 4.15 करोड़ रुपये |
टोटल कमाई | 61.65 करोड़ रुपये |
Jaat Box Office Collection Day 8 Worldwide
वर्ल्डवाइड रिपोर्ट की बात करें तो, जाट धीरे-धीरे 100 करोड़ के करीब आ रही है। सेकनिल्क के मुताबिक ये 70 करोड़ को पार कर चुकी है तो वही आज ये वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ को पार करने वाली है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन | 76 करोड़ रुपये |
आपको बताते चले जाट जिसका डायरेक्शन और निर्माण साउथ फिल्म मेकर्स ने किया है। जिसमे सैयामी खेर और रेजिना कैसांद्रा भी अहम रोल मे साउथ एक्ट्रेस है जो 100 करोड़ मे बनकर तैयार हुई है।
Note: ये बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार है।
ये भी पढ़े…